

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत फिंगेश्वर में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक लगातार 15 दिनों तक प्रतिदिन अलग अलग वार्डो में जनसमास्या निवारण पखवाड़ा शिविर का शुभारंभ शनिवार को वार्ड क्रं. 01 दर्रीपार में शिविर लगाया गया। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में दीप जलाकर 15 दिवसीय शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव ने उपस्थित वार्डवासियों से कहा कि पूरे 15 दिन तक सभी 15 वार्डो में अलग अलग निर्धारित दिवस इस प्रकार का शिविर का लगाया जायेगा। इन शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशास में लंबित शिकायतों के त्वरित निदान होगा वहीं नागरिकों को शासन की योजनाओं अनुरूप जरूरी सुविधाएं का लाभ दिया जाएगा। श्री यादव ने अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण यथासंभव मौके पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया। शिविर में 4 हितग्राहियों का त्वरित राशनकार्ड बनाया गया। इनमें 74 वर्षीया श्रीमती धानबाई धु्रव, 54 वर्षीया श्रीमती जानकी तथा 44 वर्षीया कुमारी बाई सोनवानी, 23 वर्षीय रिंकु धु्रव एवं कु. लीना धु्रव का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं शिविर स्थल में ही उन्हें दिया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित वार्डवासियों ने कहा कि इस प्रकार वार्ड वार शिविर होने पर शासन की योजनाओं एवं मंशानुरूप वार्ड में ही लाभांवित करना शासन की एक अच्छी पहल है। यहां नगरवासियों को अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी मिलें। इसके लिए नागरिकों ने शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी कड़ी में शिविर के द्वितीय दिवस रविवार को वार्ड क्र.02 शासकीय प्राथमिक शाला रंगमंच में शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 78 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 13 आयुष्मान कार्ड त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष आवेदनों पर संबंधित विभागों एवं निकाय द्वारा प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित किया जावेगा। उक्त शिविर में संतोष कुमार विश्वकर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, हेमंत देवांगन नोडल अधिकारी, मो. निसार शेख कुरैशी सहायक नोडल अधिकारी, गोरेलाल परमार राजस्व प्रभारी, शिवकुमार साहू, नरेश कुमार धु्रव, संतुराम यादव, लोखू साहू, टकेश्वर निषाद, जयप्रकाश बया, अमित साहू एवं नगर पंचायत के समस्त शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के शिविर में शीलू भारती प्रभारी संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा निरीक्षण किया गया।