

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा(गंगा प्रकाश)। पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग ने आज जिला सूरजपुर के थाना रामानुजनगर का विस्तृत निरीक्षण किया। थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर , जरायम पंजी , दैनिक डायरी , शिकायत रजिस्टर , बंदी-गृह मालखाना , शस्त्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का विधिवत अवलोकन किया। रिकार्ड अवलोकन में सही दाखिला पूर्ण नहीं होने , मामलों को अनावश्यक लंबित रखने पर संबंधित विवेचकों को जमकर फटकार लगाते हुये सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी , लंबित मामलों को यथाशीघ्र निकाल करें , वारंटियों की धरपकड़ की कार्यवाही/ गिरफ्तारी में तेजी लायें। उन्होंने नवीन कानून के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों की बारिकी से अवलोकन व विवेचकों को नवीन धाराओं के बारे में जानकारी दी। आईजी ने 01 जुलाई 2024 से लागू नवीन कानून के तहत दर्ज हुये प्रकरणों का बारिकी से अवलोकन करते हुये कहा बोले कि
गंभीर प्रकरणों में विवेचकों द्वारा किये जाने वाले त्रुटियों को दूर करने व मेमोरेंडम कथनों को परिशुद्ध रूप से लेख करने तथा प्रकरण के शुरुआत से ही ऑडियो , फ़ोटोग्राफ़ी , वीडियो ग्राफी कर साक्ष्यों को बारिकी से संग्रहण किया जावे व जप्ती , तलाशी आदि के विवरण को हैस वैल्यू सॉफ्टवेयर में स्टोर करने के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराये , जिससे भविष्य में न्यायालय के समक्ष सुनवाई के दौरान जरूरत पड़ने पर प्रस्तुत किया जावे। आईजी ने निरीक्षण करने के दौरान थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध कोयला , कबाड़ व नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के कारोबार करने वाले या ऐसे मामलो में संलिप्ता पाये जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आईजी गर्ग ने थाने के लोकल शिकायत रजिस्टर का अवलोकन करने के दौरान अत्यधिक मामले लंबित पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस जवानों को निर्देश दिये कि सौपें गये कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें एवं आमजनता की समस्या-शिकायतों का गंभीरता से लेते हुये उनके समस्याओं , आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही किया जावे साथ ही उन्होंने कहा कि थाने में आये किसी आगंतुक/ फरियादी को बेवजह परेशान ना किया जावे। निरीक्षण करने के दौरान थाना में पड़े जप्त माल/जप्त लावारिस वाहनों के संबंध विस्तृत जानकारी जानकारी लेते हुये संबंधित प्रकरणों में प्रयुक्त वाहनों को न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये जप्त मालों का निराकरण करने हेतु निर्देश दिये।पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग एवं उमनि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे द्वारा थाना रामानुजनगर के थाना परिसर में पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त स्टॉफ एक एक पौधा लगाकर उसकी सही तरीके से देख भाल करते हुये जीवित रखे। निरीक्षण के दौरान उमनि./वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूरजपुर एम. आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो , एसडीओपी रामानुजनगर नरेंद्र सिंह पुजारी , थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेंद्र साहू , स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा और रीडर सुभाष ठाकुर मौजूद रहे।