सितेश सिरदार
लखनपुर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड के सिरकोतगा माध्यमिक शाला में अध्यनरत बहु दिव्यांग छात्रा भूमि राजवाड़े पिता कृष्णा रजवाडे को खंड शिक्षा कार्यालय में 1 अगस्त दिन गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा व्हीलचेयर और वाकर रोलेटर प्रदान किया गया ।बहु दिव्यांग छात्रा भूमी राजवाड़े का छात्रवृत्ति हेतु फॉर्म भराया गया तथा शिक्षण हेतु समस्त सुविधा प्रदान कराई जाएगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी बिआरसी दीपेश पांडे, बीआरपी भागवत देवांगन सहित बहु दिव्यांग के पिता कृष्णा राजवाड़े और शिक्षक मौजूद रहे।