गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमी के पात्र 9 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद की सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे वही अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जामगांव के सरपंच अरुण सिंन्हा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया। इस मौके पर छात्राओं के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। छात्राओं का कहना है कि निशुल्क साइकिल मिलने से उन्हें काफी खुशी है अब उन्हें स्कूल तक आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधुबाला रात्रे ने कहा कि ग्रामीण अंचल में रहने वाली छात्राओं को हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल आने जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था परंतु इस योजना के लाभ से छात्राएं आत्मनिर्भर बन रही है। सरपंच अरुण सिन्हा ने कहा कि इस योजना का छात्राओं को भरपूर लाभ मिलता है। छात्राओं को विद्यालय आने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। यह छात्राओं के लिए एक वरदान के समान है। आज छात्राएं हर स्तर पर अपना एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनके आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत की सभापति मधुबाला रात्रे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, सरपंच अरुण सिन्हा, शाला विकास समिति के सदस्य एवं भाजपा मंडल फिंगेश्वर के महामंत्री मिंजून साहू, दशरथ सिन्हा, विनीत उपाध्याय, सुखी राम दीवान, गुड्डू साहू, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य भारती मैडम, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक यदु सर, वरिष्ठ शिक्षक गण तिवारी सर, विनोद साहू सर, सोनी सर, सूर्यवंशी सर, नेगी सर, कुसुम लता मैडम, रात्रे मैडम ग्राम के गणमान्य नागरिक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जे के दीवान सर ने किया तथा आभार प्रदर्शन विद्याभूषण साहू ने किया।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…