जल जीवन मिशन ग्रामीणों के सामने बड़ी मुसीबत, पानी तो नही मिला पर जगह जगह गढ्ढा और कीचड़ जरूर मिला है।

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड फिंगेश्वर अन्तर्गत ग्राम पंचायत और उनके आश्रित ग्रामो बोड़की, फूलझर, चरभठ्ठी, कुण्डेल, बेलर, गनियारी, खुटेरी, खुडियाडिही, छुईहा, सिर्रीखुर्द, चरौदा, पतोरा, पतोरी मे जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। वही प्रत्येक ग्राम में पानी टंकी भी बनाया जा रहा है, जहां से हर घर नल कनेक्शन दिया जाना है। प्रत्येक गांव के प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1 से 2 करोड़ है। इन कामो मे ठेकेदारो की मनमानी चल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियां की अनदेखी बड़ा कारण है। जिससे स्पष्ट परिलक्षित होता है की केंद्र सरकार की यह महती योजना अधिकारियो और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गयी है। ठेकादार बारिश से पहले पाईप के लिए खोदे गए गड्ढे को अब भी नही भर पाये है। जहां औपचारिक भरे गए हैं वहां और धस गया है। इस तरह हो रहे इस काम का खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। लोगो को पाईप लाइन से पानी तो नही मिला पर गढ्ढा और कीचड़, उबड़-खाबड़ रास्ता जरूर मिला है। क्योंकि बिना किसी प्लान के पीएचई विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से पाइप लाइन के लिए डामर और सीसी रोड को खोदा गया है। खोदा गया तो बरसात से पहले जैसा था वैसे भरना था पर ऐसा नही हो रहा है। गांव की सुरत बिगाड़ने मे जी नही भरा तो जल जीवन मिशन के लिए छुईहा, चरौदा, बेलर, सिर्रीखुर्द, बिजली, परसठ्ठी, सेंदर, चैतरा मुख्य मार्ग की पक्की सड़क को 1 वर्ष पहले तोड़ी है, जो आज तक आने जाने वालो को हिचकौले दे रहा है एवं आये दिन राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे है। ऐसे में संबंधित सड़क विभाग को बिना अनुमति के कहीं भी डामरीकृत और सीसी सड़क को मनमाने तरीके से खोद कर पाइप लाइन डाली गई है । लेकिन भरा नही जा रहा है। इस संबंध में सरपंच रामेश्वरी राजेश सिन्हा ने कहा कुण्डेल, चरौदा मे सड़क किनारे आये दिन वाहन फस रहे हैं। उसमें जानवर गिर रहे है। सरपंच ओमप्रकाश साहू ने कहा ग्राम चरभट्ठी मे प्रांक्लन के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं हो रहा है एवं सामग्री भी नही लग रहा है। यहां जांच किये जाने पर भारी गड़बड़ी सामने आ सकती है। बोड़की सरपंच रामजी साहू ने कहा फूलझर मे कीचड़ और उबड़-खाबड़ से चलना मुश्किल हो गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजिम अनुविभागीय अधिकारी नवीन साहू काम को गुणवत्ता पूर्वक बनाने, गढ्ढा भरने, तोड़ी गई सड़क की मरम्मत करने सिर्फ नोटिस दे रहे पर इससे कुछ नही हो रहा है। समस्या ज्यो की त्यो बनी हूई है। कुल मिलाकर जल जीवन मिशन बरसात मे ग्रामीणों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *