गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू आज सावन के तीसरे सोमवार को अपने हजारों समर्थको के साथ पंचकोशी यात्रा के लिए निकलेंगे। इस दौरान धनेन्द्र साहू स्वयं दोपहिया वाहन चलाते हुए तीन जिलों महासमुंद, गरियाबंद व रायपुर जिले से गुजरते हुए सात प्रमुखो शिवलिंगो का विधि विधान से पूजा अर्चना एवं जल अभिषेक करेंगे ज्ञात हो कि धनेन्द्र साहू इस यात्रा में प्रति वर्ष की भांति बुलेट मोटर साइकिल चलाते हुए चलेंगे यात्रा की शुरुवात वे समर्थकों के साथ पहले कुलेश्वर महादेव जी के जलाभिषेक पूजन अर्चन व दर्शन कर करेंगे तत्पश्चात उनका काफिला पटेवा के पटेश्वरनाथ धाम की ओर बढ़ेगा, वहां से चम्पेश्वर नाथ, बम्हनेश्वर नाथ, फणिकेश्वर नाथ व कोपेश्वर नाथ जी के दर्शन पूजन व जलाभिषेक कर पूरी करेंगे यह यात्रा धनेन्द्र साहू द्वारा क्षेत्र की जनता की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना को लेकर की जाएगी। इस यात्रा में हजारों समर्थक उनके साथ मोटरसाइकिल में तथा अन्य वाहनों में शामिल होंगे।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…