गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू के दिशा निर्देश एवं इको क्लब प्रभारी नरेन्द्र कुमार वर्मा (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में इको क्लब एवं यूथ क्लब का गठन किया गया है जिसके पदाधिकारी निम्न है अध्यक्ष गीता साहू, सदस्य हसीना निषाद, टिकेश्वरी साहू, करण निषाद, तारिणी साहू कीर्ति निषाद, केवल साहू, मुस्कान यादव, अभिषेक मांडले, जितेंद्र कुमार, रितु सेन, जास्मिन साहू, आरती सोनवानी को मनोनीत किए गए हैं। वही यूथ क्लब के पदाधिकारी निम्न है जिसमें प्रधानमंत्री अर्पिता साहू बारहवीं, शिक्षा मंत्री गीता साहू बारहवीं, कृषि एवं उद्योग मंत्री हसीना निषाद, कुसमी निषाद ग्यारहवीं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री तारिणी यादव, आरती सोनवानी दसवीं वित्त मंत्री तारिणी साहू बारहवीं खेल मंत्री करण निषाद बारहवीं एवं कानून एवं रक्षामंत्री रीतू सेन व केवल साहू को बनाए गए है। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आप सभी अपनी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए शाला परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के साथ साथ शाला में जितने पौधे रोपित किए गए हैं उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण की बात कही। इसी दौरान बरोंडा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य ललिता अग्रवाल ने बिजली स्कूल के शाला परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ पौधे वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होते हैं। आजकल लगातार वनों के अंधाधुंध कटाई होने के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है जिसके कारण भीषण गर्मी बढ़ने लगी है। अतः लोगों को पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरनलाल साहू, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विजयमणी वर्मा, विनय कुमार साहू, तानसेन साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, रेखा सोनी, गीतांजलि नेताम, संतोषी गिलहरें, नकुल राम साहू, रुद्रप्रताप साहू, दुष्यंत कुमार साहू, तोमन राम साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…