राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानकों के अनुरूप शिक्षा पर जोर
छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक 6 अगस्त को संकुल केंद्र छुरा में रखा गया है। संकुल प्रभारी एनसी साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में समन्वयक शंकर लाल यदु ने विभिन्न एजेंडा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में FLN के मानक अनुरूप अध्ययन अध्यापन सुनिश्चित करेंगे। सभी शालाओं में एक पेड़ मां के नाम लगाकर देखरेख की समुचित व्यवस्था करें। प्रत्येक बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बनाएं। अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगी परीक्षा दिलाने हेतु बच्चों को प्रेरित करें। बेगलेस डे पर विविध गतिविधियों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करें। योग, व्यायाम, खेल, पेंटिंग, शिष्टाचार, स्वावलंबन की सीख देवे। विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से दिशा निर्देश दिए। पालक-बालक-शिक्षक-समुदाय के बेहतर समन्वय हेतु वृहद स्तर पर कार्यशाला आयोजन करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। 6 अगस्त को संकुल केन्द्र छुरा में 11 बजे से संकुल केन्द्र छुरा अ एवं ब के समस्त शालाओं के पालकों व शिक्षक का एक साथ बैठक रखा गया है। शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने सभी पालकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानकों के अनुरूप कार्य योजना को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में प्रमुख रूप से मोहनी गोस्वामी, मीना यादव, संतोषी टांडे, प्रेमवती ध्रुव, केशव प्रसाद साहू, फलेंद्र ठाकुर, हेमलाल साहू, रोहित नेताम, शालिक राम साहू, सुशील पांडे उपस्थित थे।