कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बेहतर क्रियान्वयन के लिए 151 अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। राज्य शासन द्वारा सभी संकुलों में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की पहली पालक-शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त को जिले के सभी संकुल में होगी। इसका उद्देश्य शिक्षक व पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद के लिए समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना और शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं व शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। मेगा बैठक आयोजन के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने 151 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को बैठक की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा विद्यालय की शाला विकास समिति, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित कराने तथा छात्रों के पालकों को भी इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। विशेष रूप से जिनके बच्चे शाला त्यागी या लंबे समय तक स्कूलों से अनुपस्थित रहते हैं एवं जिनके बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है, ऐसे विद्यार्थियों के पालकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि पालक-शिक्षक मेगा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। यह बैठक जिले के सभी संकुलों में संकुल स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक संकुल में आयोजित मेगा बैठक संबंधित संकुल के संकुल प्राचार्य के अध्यक्षता में होंगे। शिक्षक-पालक मेगा बैठक में संस्था प्रमुख, प्रत्येक शाला के आधे शिक्षक व पालक प्रमुख रूप से शामिल होंगे। साथ ही बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबन्ध समिति और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, काउंसलर, शिक्षाविद ड्रॉपआउट हुए बच्चों के पालक भी शामिल होंगे, जो आपसी चर्चा के बाद समाधानकारक सुझाव देंगे। मेगा बैठक के दौरान छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन, ड्रॉपआउट या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों की शाला में उपस्थित कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।