गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फणिकेश्वरनाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में दीक्षा आरंभ समारोह व इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में फिंगेश्वर नगर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित, पूनम यादव, भाजपा मंडल फिंगेश्वर के अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर, श्रीमती हेमा किरण सोनी पार्षद, श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव तथा युवा मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, संतोषी श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षा आरंभ तथा इंडक्शन करना था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य के समस्त महाविद्यालय में 5 अगस्त 2024 का दिन दीक्षा आरंभ व इंडक्शन प्रोग्राम हेतु निर्धारित किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया कार्यक्रम के संचालक महाविद्यालय के नई शिक्षा नीति 2020 के प्रकोष्ठ संयोजक देव दत्त बंजारे ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा अतिथियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्षमता समानता तथा समावेशन पर आधारित है इसमें कला संकाय का छात्र भी विज्ञान संकाय का विषय अध्ययन करने हेतु स्वतंत्र है महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती मिश्रा ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन पढ़ते हुए महाविद्यालय निरंतर उन्नति के अग्रसर पर है तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्टाफ तत्पर है क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू ने छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर किया तथा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सपना जागते हुए देखना चाहिए तथा पूर्ण लगन व मेहनत से पूर्ण करना चाहिए यही सफलता का मूल मंत्र है विधायक महोदय के अपने व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ का यह आमंत्रण सहस्त्र स्वीकार किया था तथा महाविद्यालय के प्रमुख मांग जिसमें महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण, महाविद्यालय के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण, नगर के मुख्य सड़क से महाविद्यालय पहुंच मार्ग का सी.सी. रोड निर्माण, महाविद्यालय को 250 नग कुर्सी टेबल की मांग पर प्राचार्य महोदय ने विधायक जी का ध्यान आकर्षित किया जिस पर विधायक महोदय ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसमें लागत लगभग 138 लाख रुपए तथा 250 नग कुर्सी व टेबल देने क घोसणा की। महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन समिति के सदस्य रितेश गोलछा ने अतिथियों अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को उनकी गरिमा में उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नव प्रवेशी छात्राओं को महाविद्यालय के सभी अध्यापकों कर्मचारी युवा विभिन्न समितियां से परिचय कराया गयाद्यछात्रों को वैकल्पिक विषय जी ई व वी ए सी का चयन हेतु विकल्प फार्म दिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद निषाद, प्रोफेसर तीरथ राम कपूर, डॉक्टर अलका कौशिक, सुश्री उर्वशी चंद्राकर, देव श्री कुर्रे, देवेंद्र पटेल, सतप्रीत सिंह गुलदस्ता कार्यालय प्रमुख मोहम्मद इम्तियाज सिद्दीकी, बलराम नागवंशी, विशाल सिंह ठाकुर, कमल निषाद, परमानंद यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्नातक स्नातकोत्तर के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का पूर्ण योगदान रहा।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…