गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.08.2024 को संकुल केन्द्र जामगांव विकासखंड फिंगेश्वर में मेगा पालक शिक्षक बैठक आहुत किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर नोडल अधिकारी के के पटेल , संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती बी साहू, संकुल समंवयक चुम्मन सिन्हा, शिक्षाविद् आर एन सिंहा भेण्ड्री शा पू मा शा के प्रधान पाठक, सी एल ध्रुव, एस के दीवान, प्रा शा के प्रधान पाठक श्रीमती के ध्रुव मैडम, ए के साहू., एम आर साहू, एच एल साहू, ओ के साहू तथा शिक्षक शिक्षिका जन प्रतिनिधिगण एसएमसी, डीएमसी के अध्यक्षगण, सदस्यगण, पालक एवं सफाई कर्मचारीगण आदि लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार दिया गया। उसी तारतम्य मे मेगा पालक शिक्षक बैठक के महत्वपूर्ण 12 बिंदुओ पर शिक्षाविद्, शिक्षक, शिक्षिकाओ तथा अध्यक्षो, जनप्रतिनिधिगण, पालक, सदस्य गण आदि लोगों के द्वारा सविस्तार से प्रकाश डाला गया। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक चुम्मन लाल सिन्हा द्वारा किया गया। बैठक सभा का संचालन मनोहर राम साहू प्रधान पाठक शा प्रा शाला सरगोड़ द्वारा किया गया।
डचरोज की खेती से कमलाडांड़ के एबी अब्राहम बने आत्मनिर्भर
सरगुजा सहित मध्यप्रदेश के सीमावर्ती शहरों के बाजारों में बिखेर रहीं हैं छत्तीसगढ़ की खुशबू उद्यानिकी फसल को बढ़ावा देने राज्य सरकार कर रही है निंरतर प्रयास रायपुर/सरगुजा (गंगा प्रकाश)।…