गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मेगा संकुल पालक शिक्षक बैठक का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुटेरी (संकुल केन्द्र बिजली) में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लक्ष्मी साहू सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी, आर. आर. साहू सेवानिवृत शिक्षक, लिखन निषाद सांसद प्रतिनिधि के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बैठक के उद्देश्य से अवगत कराते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप सत्र 2024-25 में पालको के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने उन्हें बच्चों के प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालको के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से उन्मुखी प्रयास करना है.बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु पालकों को 12 बिंदुओं में जानकारी दी।नोडल अधिकारी एफ.एल.नागेश (जिला खनिज अधिकारी गरियाबंद) ने सभी पालकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास हेतु प्रेरित करें। स्कूल के अलावा आप अपने घरों में बच्चों के होमवर्क पर ध्यान देवें तो निश्चित ही विद्यार्थी की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगी। शिक्षाविद आर आर साहू ने कहा की शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। क्यूंकि शिक्षा के विकास से गाँव, समाज, एवं राष्ट्र की उन्नति संभव है। वहीं तेजराम साहू, शैलेन्द्र यादव, दूजलाल ढीढी, नंदकुमार यादव, भुवन यदु, लता धु्रव, अश्वनी श्रीवास, लक्ष्मीनारायण सेन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी जरुरत है। बच्चे नशापान से दूर रहें, क्यूंकि नशापन के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक शक्ति का विघटन होता है। कार्यक्रम के अंत में शिक्षाविद एवं दसवीं बारहवीं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को कलम एवं श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ठाकुर (व्याख्याता) एवं आभार व्यक्त याचना जोशी प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरनलाल साहू संकुल समन्वयक भुवन यदु, व्याख्याता बी एल धु्रव, दिनेश कुमार साहू, अनिल कुमार बर्रे, विनय कुमार साहू, एस. झा, नरेंद्र कुमार वर्मा, अश्वनी श्रीवास, एम एल तारक, प्रधान पाठक नंदकुमार यादव, लता धु्रव, गुलाबचंद साहू, वीरेंद्र साहू, रंजना ढीढी, विद्या बोरझा, प्रेरणा श्रीवास, हरीश टांडे, ऋषिवललभ सेन, लक्ष्मी नारायण सेन, हीरामन साहू, मिथुन मरकाम, माधुरी निषाद, पीलाचंद मांडले, हरिलाल निषाद, चिंता राम साहू, भारत साहू, लता साहू, खुमान राम पटेल, खिलावन साहू शाला विकास समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, पालकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…