दावा आपत्ति 15 अक्टूबर तक आमंत्रित
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद के प्रबंध समिति के गठन के लिए रेडक्रॉस जिला शाखा गरियाबंद के संरक्षक, उप-संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन 10 अक्टूबर को किया जाएगा। सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी छ.ग. जिला शाखा के सामने सूचना पटल पर किया जाएगा। यदि किसी भी सदस्य को प्रकाशित सूची में आपत्ति हो तो वह 15 अक्टूबर 2024 समय शाम 05ः30 बजे तक अपना दावा आपत्ति आवेदन के साथ सदस्यता की रसीद सहित जमा कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा आपत्ति मान्य नही होगी। 15 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त आपत्ति आवेदनों का निराकरण कर सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन 17 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। जिसके आधार पर साधारण सभा की बैठक पश्चात जिला शाखा गरियाबंद के प्रबंध समिति का गठन किया जायेगा।