बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। पत्रकारिता बचाओ संकल्प यात्रा पहुँची रतनपुर बिलासपुर के अंतर्गत रतनपुर के विभिन्न पत्रकार सगठन एकजुट होकर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन, पत्रकार विश्राम गृह, परिवार के लिए निःशुल्क शिक्षा, बीमा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, ब्लाक स्तरीय आवास, यात्रा में छूट, पेंशन, पत्रकारों के लिए आयोग का गठन, पत्रकारों को झूठे मामलों में षड्यंत्र करके फसाना जैसे कई मामलों पर सार्थक चर्चा हुई।
हम सब एक हैं के नारों की गूंज से रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व अन्य पत्रकारों की एकता दिखाई दी, अब लगता है छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में सभी पत्रकार संगठन के लोग एकता का परिचय देते हुए संगठित होते दिखाई दे रहे हैं। अब लगता है छत्तीसगढ़ के पत्रकार नई मिसाल कायम करके ही रहेंगे, और अपने हक की आवाज संगठित होकर उठाते रहेंगे जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती।
यात्रा का उद्देश्य सभी संगठनों के पत्रकारों से मिलकर उनकी स्थानीय समस्याओं से अवगत हो आपसी बातचीत से समाधान निकालना है ताकि कोने-कोने के पत्रकार अपने मूलभूत अधिकारों के प्रति सजग होकर अपनी मांगों को पूरा कर सकें।