धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। राजनादगांव जिले के प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल कबीर मठ धाम नादिया में नादिया के गौरवशाली परंपरानुसार ध्वजारोहण एवं दानवीर मंगतू ठाकुर की पुण्य स्मृति दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा।
सद्गुरु सेवा साहेब जी ने दानवीर मंगत ठाकुर के सहयोग से कबीर मठ धाम नादिया की स्थापना किए थे। संत श्री सेवा साहेब जी परम विरक्त संत थे। नादिया के मालगुजार मंगतू ठाकुर ने सद्गुरु सेवा साहेब के समक्ष अपना तन-मन-धन समर्पित कर साहेब जी से निवेदन किया कि आप यहां सदगुरु कबीर साहेब का आश्रम स्थापित करें और उनके वाणी-वचनों का देश दुनिया में प्रचार करें। इस प्रकार नादिया मठ की स्थापना हुई। दानवीर मंगतू ठाकुर जी की इच्छा थी कि उसकी समाधि आश्रम में बनाया जाए और उस पर प्रत्येक वर्ष ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हो।
कबीर पंथ का श्वेत ध्वज सत्य, शांति और निज स्वरुप आत्मा का प्रतीक है, जो हमें सत्य पथ पर चलकर शांति को प्राप्त करते हुए आत्म कल्याण हेतु प्रेरित करता है। ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा उसके पश्चात 2:00 बजे से 6:00 बजे तक सत्संग भजन प्रवचन एवं सात्विक चौका आरती नादवंशाचार्य पंथ श्री हुजूर स्वामी मंगल साहेब जी के कर कमलों से संपन्न होगा। शाम 7:00 बजे शोभा यात्रा के पश्चात भोज भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी कबीर मठ नादिया के तत्वाधान में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक स्वरांजलि सिहावा नगरी का कार्यक्रम आयोजित है। मठ के धर्माधिकारी संत श्री सत्येंद्र साहेब जी ने सभी संतो एवं भक्तों से विनम्र आग्रह किये कि इस पुनीत कार्य क्रम में सभी अपनी सहभागिता प्रदान करें।