फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इन दिनों लंबे अंतराल के बाद दुर्गात्सव के चलते बाजार में भीड़भाड़ एवं व्यवसाय में रौनक बढ़ी है। किन्तु नगर सहित पूरे अंचल में ग्राहकों से लेन देन के लिए चिल्हर नोट 5-10-20 एवं यहां तक कि 50 के नोट का काफी अभाव हो रहा है। स्थिति है कि चिल्हर लेन देन में ग्राहकों से विवाद होना पड़ रहा है। व्यवसायियों ने बताया कि बाजार में इन दिनों 10 और 20 रूपए के नोटों की भारी कमी है। दुकानदारों और ग्राहकों, दोनों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा ह। इससे नगद लेन-देन में खासी परेशानी आ रही है। इस कमी के कारण छोटे व्यापारियों को अपना सामान बेचने में काफी मारामारी करनी पड़ रही है क्योंकि छुट्टा नहीं मिलने पर ग्राहक लौट जा रहे है। ग्राहकों को चिल्हर के आभाव में जबरदस्ती अतिरिक्त सामान लेना पड़ रहा है। वहीं ग्राहक भी खरीदारी करने से असहज महसूस कर रहे है। छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के मंत्री एवं गरियाबंद जिला प्रभारी अरेन्द्र पहाड़िया ने बताया कि बाजार में 10 और 20 रूपए के नोट न के बराबर मिल रहे है। जो इक्का-दुक्का नोट आते है, वे अक्सर फटे या पुराने होते है। इस कारण ग्राहकों के साथ लेन-देन करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। ग्राहक अक्सर 200 या 500 रूपए के नोट थमा देते है। इससे कठिनाई होती है। बाजार में इस स्थिति को लेकर व्यापारी बेहद चिंतित है उन्होंने बैंको से अपील की है कि 10 और 20 रूपए के नोटों की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जाए ताकि बाजार की गतिविधिया सुचारू रूप से चल सकें।
गरियाबंद में जलाराम बापा की 225वीं जयंती: गुजराती समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। 225 वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार 08 नवंबर को मनाई गई। इस अवसर पर गुजराती समाज का उत्साह देखते ही बना।गांधी मैदान स्थित हरीश…