रायपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बंधवावपारा में प्रदेश भर के यादव शासकीय अधिकारी कर्मचारी का बैठक यादव सामाजिक भवन में हुआ बैठक में राज्य भर के शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे सभी ने सहमति से यादव समाज के कर्मचारी के हित के लिए शासकीय सहकारी विभाग में पंजीयन करा कर समाज की आर्थिक स्थिति और गरीबों की मदद अपनी बचत बढ़ाना आदि बिन्दु पर चर्चा किया ।सहकारिता के जानकार प्रभाकांत यादव जी ने विस्तार पूर्वक सहकारिता का महत्व ,उद्देश और उसके लाभ के बारे में बताएं सभी उपस्थित सदस्य को इसमें संस्थापक सदस्य और 11 सदस्य अस्थाई कार्यकारिणी का गठन कर उनको जवाबदारी दी गई सुरेश यादव जशपुर को अध्यक्ष बनाया गया । निम्न पदाधिकारी की न्युक्ति की गई।अध्यक्ष- सुरेश यादव सरगुजा,उपाध्यक्ष (m) डा दीनानाथ यादव( रायपुर),उपाध्यक्ष (f) सरीता यादव, बस्तर कोषाध्यक्ष- प्रभाकांत यादव रायपुर ,सचिव- रावेन्द्र यादव आर ई एस , सदस्य- सीता यादव( स्वास्थ्य) रायपुर ,सदस्य- सत्येंद्र यदु ( शिक्षा) राजनांदगांव ,सदस्य- सुनील यादव बिलासपुर शिक्षा ,सदस्य- जानकी यादव( राजस्व) रायगढ ,सदस्य- मीना यादव गरियाबंद ,सदस्य- मधुकांत यादव बालोद।
कार्यक्रम में नरेश यादव रायपुर ,रामेश्वर नाथ रायपुर और जयंत यादव रायपुर डॉ सुनील कुमार यादव जांजगीर ,दौलत यादव भिलाई राधेश्याम यादव सक्ति,राजेश यादव सुकमा शिव प्रसाद यादव रायगढ़ कमलेश यादव जगदलपुर सुदेश यादव उपस्थित रहे कुछ जिम्मेदारी निभाना चाहे तो अवसर दिया जा सकता है।