फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पिछले लगातार 14 वर्षों से अंचल के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अंचल के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में यथासंभव सहयोग करने वाले समाजसेवी विकासखंड फिगेश्वर के ग्राम देगांव के रूपसिंग साहू अपने जन्मदिन के अवसर समीपस्थ देवधाम बावाकुटी में विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। इस वर्ष भी आज सोमवार 14 अक्टूबर को बाबाकुटी में 200 लोगों के रक्तदान करवाने का लक्ष्य के साथ साथ विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं दिव्यांग भाई बहनों का श्रीफल व गमछा से सम्मान कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से रखा गया है। डॉण् शैलेन्द्र उपाध्याय एमण्बीण्बीण्एसण्एमण्एसण् अर्थो ;गोल्ड मैडलिस्टद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉण् आकाश तिवारी एमण्डीण् ;मेडिसीनद्ध डॉण् आरण्एसण् ठाकुर एमण्एसण् ;जनरल सर्जनद्ध स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उपाध्याय हॉस्पिटल हीरापुर रोड़ मोहबा बाजार रायपुर के सौजन्य से आयोजित शिविर में हड्डी रोग बीण्पीण् सर्दी खांसी बुखार हार्ट पथरी ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि रोगों से संबंधित बीमारी का ईलाज एवं उचित परामर्श निःशुल्क दिया जावेगा। रूपसिंग साहू प्रातः अपने गृह ग्राम देगांव में अपने गांव के मंदिर का दर्शन कर राजिम में भगवान राजीव लोचन फिंगेश्वर में माँ मौली माता बालाजी मंदिर पंच मंदिर में पूजा अर्चना कर फिगेश्वर के शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल एवं दूध वितरण करते हुए 11 बजे देवधाम बाबाकुटी पहुंचेगे। जहां गौ माता की पूजा दिव्यांग जनों का सम्मान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी रामाधार साहू मोतीराम निषाद ओमप्रकाश साह जीवन साहू गजेन्द्र निषाद टीकेश साहू मदन साहू कोमल ढीढी गंगादिन साहू नानकराम साहू भरत साहू भानुप्रताप साहू बिसहत साहू रुपेश साहू ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए 150 लोगों का पंजीयन हो चुका है। लगभग 200 लोगों के रक्तदान किए जाने अनुमान है। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले श्री साहू के समर्थकों शुभचिंतको अतिथियों आदि के लिए भोजन की व्यवस्था दिनभर रहेगी। जन्मदिन कार्यक्रम रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1500 से 2000 लोगों के भाग लेने की संभावना है युवा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान के साथ साथ निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
गरियाबंद में जलाराम बापा की 225वीं जयंती: गुजराती समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। 225 वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार 08 नवंबर को मनाई गई। इस अवसर पर गुजराती समाज का उत्साह देखते ही बना।गांधी मैदान स्थित हरीश…