अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। चरित्र शंका पर कैंची , हथौड़ी एवं पत्थर से वार कर अपनी पत्नि की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिधपुरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 14 अक्टूबर को ग्राम जुनवानी पुराना पत्थर खदान के पास एक महिला मृतिका ज्योति रात्रे की हत्या कर दी गई है। साथ में यह भी पता चला कि उक्त महिला की हत्या उसके आरोपी पति धीरज रात्रे द्वारा प्राणघातक हमला कर की गई है। सूचना पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 113/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा सर्वप्रथम घटनास्थल पहुंच संपूर्ण इलाके का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। घटनास्थल से एक कैंची , एक टूटा हुआ हथौड़ा , खून लगा पत्थर , मृतिका का सामान एवं एक मोटरसाइकिल क्र. सीजी 22 U 7915 मिला , जिसे विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति धीरज रात्रे को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर पत्नी को मायके छोड़ने के लिये मोटरसाइकिल के माध्यम से जाते हुये चरित्र शंका पर कैंची , हथौड़ा एवं पत्थर आदि से अपनी पत्नी पर गंभीर वारकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में थाना गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को विविवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गिधपुरी पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
धीरज रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम – तेलासी , थाना – गिधपुरी , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
14ynu8