गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना में सायबर ठगी एवं महिला संबंधी अपराध के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा के द्वारा सायबर ठगी करने वाले एवं महिला संबंधी अपराधों के दो अलग-अलग मामलों में आवेदक सादिक अख्तर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर ओल्ड सुभाष नगर भोपाल म0प्र0 ने शिकायत दर्ज कराया कि दिनॉक 16/10़/2024 को शत्रहुन चंदेल ग्राम बासीन द्वारा ट्रक में फर्सी पत्थर भरवाने के नाम पर 40,000 रू0 फोन पे के माध्यम से आवेदक से लेकर कोई फर्सी पत्थर नही दिया गया। आरोपी शत्रहुन चंदेल द्वारा आवेदक को फर्सी पत्थर दिलाने के नाम पर 40,000 रू0 फोन पे के माध्यम से लेकर धोखाधड़ी करना पाया गया। जिस पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर टीम गठित कर आरोपी शत्रुहन चंदेल पिता कांशी राम चंदेल उम्र 38 वर्ष ग्राम बासिन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ.ग.) को महज 02 घंटे में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसी प्रकार थाना फिंगेश्वर की अगली कार्यवाही में दिनॉक 06.11.2024 के रात्रि 22ः30 बजे सूचक गिरधारी यादव निवासी लचकेरा थाना उपस्थित आकर मर्ग दर्ज कराया कि उनकी पत्नी नेहा यादव अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच दौरान शव पंचनामा कार्यवाही में मृतिका के बांये कांख में मिले सुसाईडल नोट जिसमें लेख किये है कि उसके ससुर विष्णु यादव द्वारा उसे बेईज्जत करने की नियत से ईज्जत लुटना चाहते थे, इस बात को मृतिका के पति द्वारा जानने के बावजुद भी अपने पिता को कुछ नही बोलकर मृतिका का सपोर्ट नही करने से मृतिका परेशान होकर इस प्रताड़ना से तंग होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से अरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच दौरान अरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया।
धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तारी आरोपी – शत्रुहन चंदेल पिता कांशी राम चंदेल उम्र 38 वर्ष ग्राम बासिन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ.ग.)
महिला संबंधी अपराध में गिरफ्तार आरोपी –
01) गिरधारी यादव पिता विष्णु यादव उम्र 26 वर्ष निवासी लचकेरा।
02) विष्णु यादव पिता जुगु यादव उम्र 50 वर्ष साकिनान लचकेरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ0ग0)
There is no ads to display, Please add some