विधायक उत्तरी जांगड़े ने गाताडीह,कोसीर,जशपुर में खाद् की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

विधायक उत्तरी जांगड़े ने 3 दिवस में क्षेत्र के किसानों को खाद  उपलब्ध नही होने पर आंदोलन की कहि बात

खेती किसानी के समय में खाद उपलब्ध नहीं होने को लेकर विधायक ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

कोसीर(गंगा प्रकाश)। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार गाताडीह सहित कोसीर,जशपुर, केंद्र में अब तक खाद नहीं पहुंचने को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि वर्तमान में खेती किसानी का दिन चल रहा है और किसान खाद के लिए परेशान है ।इसी कड़ी में उन्होंने किसानों के हित में एक और पत्र जिला कलेक्टर को लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गाताडीह,कोसीर,जशपुर धान खरीदी केंद्र में तत्काल यूरिया, डीएपी, सुपरफास की व्यवस्था हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उल्लेखनीय हो कि जब से गाताडीह सेवा सहकारी समिति में घोटाले की खबर चली है तब से क्षेत्र किसान चिंतित है कि यदि हम खाद ले कि नहीं हमारे नाम पर फर्जी ऋण न चढ़ जाए इसलिए किसान भयभीत है। इन सब को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से भरोसा दिलाते हुए कहा की  क्षेत् के सभी किसान भाई अपने-अपने  सोसाइटी में खाद बीज एवं केसीसी का उठाव करें इस संदर्भ में कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी आती है तो हम सदैव साथ खड़े रहेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *