फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। शहर व क्षेत्र में दीपावली पर्व उत्साह व उमंग एवं हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार दीपावली में लक्ष्मी पूजन पर्व को लेकर मतैक्य एक नहीं होने से गुरूवार व शुक्रवार दो दिन लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम चलते रहा। फलस्वरूप पूजन कार्य कराने वाले लोगों को पर्याप्त समय मिला व वे लगातार दो दिनो तक व्यस्त रहे इसी तरह ज्यादातर लोगों ने कार्तिक अमावस्या की तिथि गुरूवार को लक्ष्मी पूजन मनाया लक्ष्मी पूजा में जमकर ग्राहकी का सैलाब शहर में उमड़ पड़ा फलस्वरूप चारो तरफ भीड़ के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के सराफा बाजार में रिकार्ड तोड़ सोना-चांदी के जेवरात की बिक्री हुई वहीं रेडिमेड कपड़े, मनिहारी, जनरल स्टोर्स, इंटरप्राइजेस, बर्तन, इलेक्ट्रीक एवं इलेक्ट्रानिक आयटम्स के साथ साथ पेट्रोल एवं बैटरी चलित दुपहिया तिपहिया वाहनों की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई। इस दीपावली में अच्छी तादाद में सायकल व बैटरी चलित सायकल की बिक्री भी बड़ी तादाद में हुई इन सबके अलावा पटाखा बाजार में रिकार्ड तोड़ व्यवसाय होने से पटाखा व्यापारियों के चेहरे खिले रहे वहीं त्यौहार में भारी तादाद में छेने व खोये मिठाईयों की भी जबरदस्त बिक्री हुई वहीं शहर में दूर दराज से आये लोगों ने शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर झाडू धान की बाली, कमल फूल आम पत्ता सहित गोवर्धन पूजा में उपयोग में आने वाले पत्ते व फूलों की जमकर बिक्री हुई गेंदा फूल का बाजार भी त्यौहार के दौरान गरम रहा लक्ष्मी पूजा के दिन गेंदा फूल की माला अधिकतम 70 रूपये मूल्य पर बेचा गया वहीं सेब, फल, नारियल, केला भी अप्रत्याशित रूप से महंगे दामो पर बेचे गये त्यौहार के दौरान लाई, बताशा, ईलायची दाना, खजूर, पेठा के अलावा लक्ष्मी माता एवं अन्य भगवान के पोस्टर फोटो व चि भी बड़े पैमाने पर जगह जगह बिकते रहे। कुल मिलाकर फिंगेश्वर त्यौहारी बाजार में ग्राहकों के जन सैलाब से कारोबार जबरदस्त रूप से उछाल में रहा।