फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त क्रियान्वयन में ग्राम-सोनासिली में आयोजित सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन विश्व एड्स दिवस को समर्पित रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवको के द्वारा ग्राम सोनासिली के विभिन्न चौक-चौराहों में रैली निकालकर नुक्क्ड़ नाटकों एवं नारों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच अपने अधिकारों को समझे और सही रास्ता अपनाएं थीम पर वाद-विवाद, भाषण, निबंध लेखन, रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, इस प्रतियोगिताओं में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं और प्रतिभागियों के बीच ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए गए, उनके प्रयासों और रचनात्मकता को मान्यता दी गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वयंसेविका टोमेश्वरी साहू एवं दुर्गा साहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की, निबंध लेखन प्रतियोगिता में तेजश्वनी व नेहा साहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की। रंगोली प्रतियोगिता में लोकेश्वरी साहू व जानकी साहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल की, पोस्टर प्रतियोगिता में सोहद्रा सिन्हा व फनेश्वरी साहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में नेमन साहू व कल्याण साहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की। नोडल अधिकारी डॉ. देवादास बंजारे ने एड्स रोगियों के अधिकारों, वायरस से खुद को बचाने के तरीकों और संक्रमित रोगियों के लिए नवीनतम उपचार विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यावहारिक वार्ता की। उन्होंने एचआईवी एड्स से जुड़े कलंक का मुकाबला करने में जागरूकता, शिक्षा और सहानुभूति के महत्व पर जोर दिया।