नया सवेरा अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते 35 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

गरियाबंद/देवभोग (गंगा प्रकाश)। नया सवेरा अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर नकेल कशने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना देवभोग पुलिस ने अवैद्द शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 डीएक्स 8904 में कच्ची महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिये ग्राम खजुरपदर सीनापाली तरफ से बाड़ीगांव की ओर आ रहा है कि सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौका पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हाकित व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश कुमार साहू पिता दयाराम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन बुद्धुपारा मुंगझर थाना देवभोग जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी रखे मिला जिसमें 1 बोरी में रखे 2 नग 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब व दूसरे बोरी में रखे 03 नग 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन मेंं कच्ची महुआ शराब कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 3500 रूपयें को अवैध रूप से बिक्री हेतु अपने मोटर सायकल में परिवहन करते पाये जाने पर थाना देवभोग में धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *