शहरी 2.0 आवास योजना में हितग्राहियों को दस्तावेज पूरी करने में आ रही कठिनाई, पार्षद ने नियम शिथिल करने की मांग की

 

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इन दिनों नगर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भारी आपाधापी मची हुई है। नई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में नियम एवं दस्तावेजों की मांग इतनी ज्यादा जटिल है कि आवास हेतू शहरी हितग्राही इन दस्तावेजों को उपलब्ध कराने में लगभग असमर्थ हो रहे है। आज नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड क्रं. 04 के निर्दलीय पार्षद संतोषपुरी गोस्वामी ने इस कठिनाई के बारे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर राजिम एसडीएम को ज्ञापन देते हुए नई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन में हो रही कठिनाई को विस्तार से बताते हुए इसमें संशोधन करने के साथ साथ उपर्युक्त दिशा निर्देश दिए जाने का आवेदन किया है। श्री पुरी ने बताया कि उक्त आवेदन में हितग्राही से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा गया। इस कारण नगर पंचायत में 40 से 50 प्रतिशत हितग्राही जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पा रहे है। अतः हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र देने के निर्देश वापस लिया जावें। पिता के नाम की जमीन में अलग रह रहे पुत्र को पिता की सहमति पर आवास स्वीकृत किया जावें। शहरी क्षेत्र में लंबे समय से सरकारी भूमि पर निवास कर रहे गरीब हितग्राही को उस जमीन का पट्टा बनाकर आवास स्वीकृत किया जावें। तथा पूर्व में आवास हेतु आवेदन किए गए हितग्राही का आवास पहले स्वीकृत किया जावें। पार्षद श्री गोस्वामी ने शहरी 0.2 योजना में व्याप्त कठिनाईयों का हलकर आवास हीन हितग्राही को आवास आबंटन करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *