फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। ब्लॉक युवा कांग्रेस की मासिक बैठक आज राजिम में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी फहीम शेख, मनहरण वर्मा और राजिम विधानसभा अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू की उपस्थिति में भाजपा की किसान विरोधी सरकार के नीतियों और धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में राजिम क्षेत्र में किसानों को धान बिक्री में हो रही समस्या को देखते हुए निर्णय किया गया कि प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश में पूरे प्रदेश भर के तहसील कार्यालयों के साथ राजिम तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेश अनुसार ब्लॉक स्तरीय घेराव कार्यक्रम 3 से 9 दिसंबर तक प्रत्येक ब्लॉक में तहसील कार्यालय का घेराव।जिला स्तरीय आंदोलन 11 से 17 दिसंबर तक जिला कार्यालयों में कलेक्ट्रेट का घेराव। 19 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय पत्रकार वार्ता आयोजित होगी अंतिम में 23 दिसंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। आज की बैठक में धान समर्थन मूल्य को लेकर सरकार की वादाखिलाफी एवं धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और किसानों को हो रही समस्याएं मुख्य मुद्दे रहे। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष डिगेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष माखन वर्मा, विधानसभा सचिव मिथलेश पटेल, मानस साहू, योगेश पटेल, जित्तू सोनकर, हर्ष साहनी, दिनेश पटेल, तुलेश साहू सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।