धान बेचकर किसानों के चेहरे में दिखी रौनक – मंडी अध्यक्ष खम्हन तिवारी

जांजगीर चाम्पा (गंगा प्रकाश)। शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सभी समितियों में प्रारंभ हो चुकी है। इसी के तहत जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित  महन्त पंजीयन क्रमांक 301 में मंडी अध्यक्ष खम्हन प्रसाद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आज समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ। मंडी अध्यक्ष ने तौल कांटे की विधिवत पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान मंडी अध्यक्ष खम्हन तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रति क्विंटल 3100 रुपये समर्थन मूल्य के लिये और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि धान बेचकर किसानों के चेहरे में आज रौनक देखने को मिली। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 3100 रुपये के मान से रियायती मूल्य दिया जा रहा है। सरकार की बेहतर व्यवस्था से किसान खेती के लिये प्रेरित होकर समर्थन मूल्य पर धान बेच पा रहे है और किसान हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर हो रहें हैं। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में व्यवस्थायें की गई है जिसके माध्यम से धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े , इसके लिये बेहतर टोकन की व्यवस्था की गई है। जिससे किसान ऑनलाइन माध्यम से या फिर मैन्युअली तरीके से टोकन प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल धारक किसान टोकन तुंहर हाथ एप से घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकते हैं। वहीं सहकारी समिति के संस्था प्रबंधक रवि शंकर राठौर ने बताया कि पंजीकृत किसानों का आज सोमवार से धान खरीदी शुरू की गई है। समिति के अधीन ग्राम महन्त के राजेश पहले किसान हैं , जिनसे समिति द्वारा धान खरीद कर खरीदी का शुभारंभ हुआ।आज चार किसानों राजेश पिता देवशरण 212 बोरी 84.80 क्विंटल , पवन पिता शुकालु 134 बोरी 53.60 क्विंटल , लक्ष्मी पिता मुकुंद 182 बोरी 72.80 क्विंटल और रामाधार पिता भजो राम 89 बोरी 35.60 क्विंटल यानि कुल 617 बोरी 246.80 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। धान खरीदी के इस शुभारंभ अवसर पर धान खरीदी प्रभारी आशीष राठौर , कप्यूटर आपरेटर असीम सिंह , पूर्व मंडी अध्यक्ष अवधेश सिंह , जनपद सदस्य राजेश कश्यप ,  हेमंत राठौर , विजेंद्र मरावी , नंद लाल कश्यप , जय शंकर राठौर , रामायण यादव , मदन लाल यादव , हितेश मरावी (लाला) , बौना कश्यप , भूपेन्द्र यादव (सोनू) एवं किसान उपस्थित थे। इसकी अगली कड़ी में धान खरीदी उपकेन्द्र अमोरा में भी मंडी अध्यक्ष खम्हन तिवारी के मुख्य आतिथ्य में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। यहां शुभारंभ के दिन केवल एक ही किसान कार्तिक पटेल पिता मनराखन लाल पटेल के बीस क्विंटल धान का खरीदी हुआ। इस अवसर पर प्रभारी रामलखन कश्यप , कम्प्यूटर आपरेटर कामिनी सिंह और शिशिर तिवारी (गोलू) सहित अनेक ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *