हफीम,डोडा तस्कर गिरफ्तार रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर (गंगा प्रकाश)। नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने और नशे के गोरख धंधे में लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के कड़े निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए थे इसी तारतम्य में आज एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी को मुखबिर से सूचना मिली कि रामानुजनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीली पदार्थ डोडा व अफीम का परिवहन करने के फिराक में है सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु एसडीओपी दलबल के साथ मुखबिर के बताए स्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 17 के आर 9711 सहित रवि कुमार नेताम 32 वर्ष लोकेश 32 वर्ष दोनों निवासी नंदन मारा थाना कांकेर जिनके कब्जे से 149 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया जिसकी बाजरु कीमत तकरीबन 1,57000 हजार रु है मामले में अफीम डोडा चुरा  घटना में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर धारा 17 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजी बद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय  में पेश किया मुख्य तस्कर विक्रेता की पताशाजी हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेम नगर ने टीम गुमला झारखंड रवाना हुआ जहां घेराबंदी कर मुख्य तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *