मैनपुर ब्लाक अंतर्गत 4 नये स्कूल भवनों की मिली स्वीकृति
नये भवन बनने से बच्चों को पढ़ने में होगी सहूलियत
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुसार राज्य में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए भी विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इसी के तहत राज्य शासन द्वारा गरियाबंद जिले में 4 नये स्कूल भवनों की स्वीकृति दी गई है। इसके अतंर्गत दो मीडिल एवं दो प्राइमरी स्कूल के नवीन भवन स्वीकृत किये गये है। नवीन भवन मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्वीकृत किये गये है। इसके तहत पूर्व माध्यमिक शाला मैनपुर एवं मोंगराडीह तथा प्राथमिक शाला चचरापारा एवं मोंगराडीह में नये भवन का निर्माण किया जायेगा। वनांचल क्षेत्र में नये स्कूल भवन की स्वीकृति मिलने से स्कूली बच्चों को काफी सहुलियत होगी। साथ ही पढ़ाई की सुविधाओं में विस्तार भी होगा। नये भवन बनने से पुराने एवं जर्जर भवन से मुक्ति मिलेगी, जिससे बच्चे असानी से अपने स्कूली पढ़ाई को पूर्ण कर पायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक भवन के लिए 11 लाख 48 हजार रूपये की दर से राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से नये स्वीकृत भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया को जल्द प्रारंभ कर समय अवधि में निर्माण को पूर्ण कराया जायेगा। जिससे क्षेत्र के बच्चों को पढ़ार्ड करने में आसानी होगी।