ब्रेकिंग:देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
देवभोग (गंगा प्रकाश)। देवभोग क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह बड़ी खबर है। नगर के शिक्षक मनोज तिवारी की बेटी डॉ. मुस्कान तिवारी की नियुक्ति देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर हो गई है। डॉक्टर मुस्कान की पहली पोस्टिंग अपने ही गृह क्षेत्र में हुई है, जिससे लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है।
बचपन से मेधावी रहीं मुस्कान तिवारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देवभोग शिशु मंदिर से की। इसके बाद उन्होंने भिलाई स्थित शकुंतला विद्यालय से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की, जहां कक्षा 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया। वर्ष 2019 में मुस्कान ने NEET परीक्षा क्लियर कर इंडिया में 22,000वां रैंक और छत्तीसगढ़ में 178वां रैंक हासिल किया था। उनका चयन बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में हुआ, जहाँ से उन्होंने 2024 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की।
बचपन का सपना – अपने गांव की सेवा
डॉ. मुस्कान तिवारी का कहना है,
“बचपन से सुनती थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर पोस्टिंग नहीं कराना चाहते। तभी मैंने ठान लिया था कि डॉक्टर बनकर अपने ही क्षेत्र में सेवा दूंगी। आज यह सपना पूरा हो गया।”
देवभोग जैसे सीमावर्ती और पिछड़े क्षेत्र में लंबे समय से महिला चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही थी। डॉ. मुस्कान की पोस्टिंग से अब महिला मरीजों को काफी राहत मिलेगी, खासकर प्रसव और स्त्री रोग संबंधी इलाज के लिए।
पहले भी कारोबारी पुत्र दे चुके हैं सेवा
इससे पहले कारोबारी अशोक गर्ग के सुपुत्र डॉ. सुयश गर्ग भी देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। अब डॉ. मुस्कान की नियुक्ति से स्वास्थ्य केंद्र को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
नगर में खुशी का माहौल
डॉ. मुस्कान की इस उपलब्धि पर नगरवासियों, शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर है। सभी को गर्व है कि उनकी धरती की बेटी अब गांव-गांव में स्वास्थ्य का दीपक जलाएगी। सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है।