खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download


अरविन्द तिवारी

कोरबा(गंगा प्रकाश)- हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु एवं हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी – आनन्द वाहिनी का जिला स्तरीय एक दिवसीय संगठनात्मक सम्मेलन एवं हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्मवाटिका एसईसीएल रोड कोरबा में सम्पन्न हुआ। आनन्द वाहिनी के श्रीमती सीमा तिवारी ने इस अवसर पर समष्टि हित की भावना से प्रतिदिन आराधना करने तथा हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पूरा करने पुरी शंकराचार्य जी के सेना के रूप में कार्य करते हुये सनातन मान बिन्दुओं की रक्षा हेतु तत्पर रहने आह्वान किया तथा आदित्य वाहिनी के रोशन अवस्थी ने युवा वर्ग को पुरी शंकराचार्य जी के अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की  तथा रुपेन्द्र शास्त्री ने पुरी शंकराचार्य जी द्वारा आगामी वर्षों में भारत को हिन्दू राष्ट्र उद्भाषित करने में सभी सदस्यों की सहभागिता की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संगठन विस्तार करते हुये दुष्यंत शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, अरुण शर्मा, सत्यम शुक्ला तथा नवल किशोर सतपथी को पीठपरिषद् एवं साधना शर्मा, रश्मि शर्मा, रश्मि दुबे, हेमा शर्मा, मनोरमा शर्मा , चन्द्रबाला, मंजू शर्मा को आनन्द वाहिनी और नीलेश द्विवेदी, अंशुल शुक्ला, अक्षत शर्मा, अतुल सतपथी, नवोदय शुक्ला, संकल्प शुक्ला तथा मूलचंद शास्त्री को आदित्य वाहिनी का दायित्व देते हुये पूरे जिले को पांच जोन में विभाजित करते हुये नियमित रूप से सांगठनिक प्रकल्पों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी प्रदान की गई तथा मठ, मंदिर को केन्द्र बनाकर प्रति सप्ताह नियमित रूप से हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के अंतर्गत हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पूरा करने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्मेलन में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ जांजगीर, चाम्पा एवं कटघोरा क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्वास्तिक बैच एवं पुरी पीठाधीश्वर के फोटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

0Shares