खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

हरदीप छाबड़ा

मोहला मानपुर अं.चौकी(गंगा प्रकाश)-हम सब विदित हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासियों का गढ़ है |यही कारण रहा है कि राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री एक आदिवासी के रूप में बनाया गया, ताकि राज्य में आदिवासियों का प्रतिनिधित्व सर्वोच्च स्तर पर हो और आदिवासियों के संस्कृति और जीवन स्तर के विकास के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के विकास की गाथा लिखी जा सके|

       परन्तु इसके विपरीत धीरे -धीरे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हम आदिवासियों के अधिकार और नेतृत्व प्रतिनिधित्व को घटाये जाने की निरंतर प्रयास किया जा रहा है| सरकार के इसी नियत का परिणाम है कि 19 सितंबर 2022 से छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के मौजूदा आरक्षण प्रतिशत 32% घटकर 20% हो गया है| जिससे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज अत्यधिक आक्रोशित एवं आंदोलित है| हम आदिवासियों का आक्रोशित होना नि: संदेह जायज है क्योंकि हम आदिवासियों के ही गढ़ में, आदिवासियों के ही माटी में हम आदिवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छला जा रहा है, हमारे हक और हित के प्रति सरकार की नियत विपरीत है |

यही कारण है कि  हम छत्तीसगढ़ के आदिवासी अपने ही भुंईया में अपने -आपको आज बेसहारे और लुटा हुआ पा रहे हैं|

      इसलिए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज और जिला कर्मचारी संघ ने अपने अधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए सरकार के ओछे चरित्र का विरोध करने हेतु छत्तीसगढ़ के सर्व आदिवासी समाज को प्रांतीय स्तर पर विभिन्न चरणों में आंदोलन हेतु आह्वान कर दिया है| और इसी आंदोलन के द्वितीय चरण में आज दिनांक 01 नवम्बर 2022  को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई मोहला -मानपुर-चौकी ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन दिवसीय  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का बाईक रैली के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए बहिष्कार किया और नंगाड़ा बजाकर मा. विधायक महोदय जी मोहला -मानपुर को 32% आदिवासी आरक्षण यथावत बहाली हेतु छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई मोहला -मानपुर-चौकी ,जिलाध्यक्ष प्रकाश नेताम (युवा प्रभाग)सर्व आदिवासी समाज ,अध्यक्ष- बी.एल.मरकाम सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष अम्बागढ़ चौकी,  मोहला ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजीत ठाकुर सर्व आदिवासी समाज , जिला अध्यक्ष अनु.ज.जा.शासकीय सेवक संघ श्री अरविंद गोटे, ब्लाक अध्यक्ष शासकीय सेवक संघ श्री चेतन भुआर्यअम्बागढ़ चौकी ,गोंड महासभा जिलाध्यक्ष युवराज नेताम मोहला मानपुर चौकी ,उपाध्यक्ष- अल्केश्वर शोरी मोहला,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र घावड़े,योगेन्द्र नेताम  गोंडवाना युवा प्रभागअम्बागढ़ चौकी, ब्लाक सचिव श्री रमेश आचला, श्री मोहला गोंड समाज ब्लॉक अध्यक्ष रमेश हिड़ामी,धर्मेंद्र शोरी संगठन मंत्री सर्व आदिवासी समाज  और महिला प्रकोष्ठ से मीरा ध्रुव  और साथी और सभी समाज प्रमुखों गोंड ,हल्बा, कंवर,जनजातियो के समाज प्रमुखों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

0Shares