खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

अरविन्द तिवारी 

नई दिल्ली (गंगा प्रकाश)– टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल और सेमीफाइनल मैच को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश या किसी अन्य कारणों से बाधा पहुंचती है तो डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला तभी होगा जब दोनों टीमें दस – दस ओवर खेल चुकी होंगी। अभी तक टी 20 इंटरनेशनल में बारिश से खलल पड़ने परमिनिमम पांच – पांच ओवरों का खेल होने के बाद ही डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर फैसला निकाला जाता था। वर्ल्ड कप में इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिये रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि बारिश के चलते सेमीफाइनल या फाइनल में निर्धारित तिथि को दोनो टीमों के बीच मिनिमम दस – दस ओवर्स का खेल नहीं होगा तो रिजर्व डे का प्रयोग किया जायेगा। साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में यदि बारिश के चलते रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं निकला तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जायेगी। वहीं यदि फाइनल मुकाबला धुल जाता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा। सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिल रहे हैं , वही हारने वाली टीम को जीरो प्वाइंट मिल रहे हैं। अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जायेगा , जैसा कि जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में देखने को मिला था। अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होंगे , तब इस हिसाब से फैसला लिया जायेगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते , उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है।

0Shares