विलुप्त होती छत्तीसगढ़ के खेलों से जोड़ रही सरकार- नीलकंठ

विकास कुमार ध्रुव
छुरा (गंगा प्रकाश) – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेलो के प्रति जन जागृति लाने के लिए छः स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 के अंतर्गत तृतीय चरण में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मिनी स्टेडियम में शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, अध्यक्षता गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, विशेष अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य, दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य, पुष्पलता सिन्हा जनपद सदस्य, रजनी सतीश चौरे जनपद सदस्य, बूंदा साहू जनपद सदस्य, वीरेंद्र ठाकुर सरपंच संघ उपाध्यक्ष , शीतल ध्रुव समाज सेवी , एम एल वर्मा सी ई ओ, जनपद पंचायत छुरा, आर के ध्रुव सहायक सी ई ओ जनपद पंचायत छुरा , मंचासीन हुए । सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात राज्यगीत का सामूहिक गान सम्मान के साथ हुआ । पश्चात अतिथियों का स्वागत गुलाल, बैच, पुष्पहार, पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया । उद्बोधन की कड़ी में स्वागत उद्बोधन में सी ई ओ वर्मा ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में 9 जोन से विजयी लगभग 3000 प्रतिभागी शामिल होंगे । प्रथम दिवस 40 वर्ष आयु से ऊपर के 14 खेलो कबड्डी, खोखो , संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, गेडी दौड़ ,लंगड़ी , लंबी कूद आदि की प्रतियोगिता संपन्न होगी । जिसमे 74 पंचायतों की महिला पुरुषो भाग लेंगे। जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर, ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही खेलों को संजोने का कार्य बघेल सरकार द्वारा किया गया जो सराहनीय है। युवाओं की ऊर्जा को जनसेवा की कार्यों में लगाने सहभागिता जागृत करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से संगठित किया है। कार्यक्रम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संबोधित किया । खेल का शुभारंभ रस्साकसी के प्रदर्शन मैच से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू, यादराम साहू ने किया । कार्यक्रम में कयाराम यादव ,गौर सिंह दीवान , हीरालाल ठाकुर, पीटर मिंज, गजेंद्र साहू , झंगलू राम, भुनेश्वर , केदार ध्रुव सरपंच , प्रीतम ध्रुव सरपंच , लक्ष्मी ध्रुव सरपंच, गोकुल ध्रुव सरपंच, चेतन ठाकुर सरपंच के साथ साथ निर्णायक की भूमिका में टंकेश्वर मरकाम , पुराणिक नागेश , रेवेंद्र दीक्षित, जागेश्वर ध्रुव, राजू साहू, पूरन साहू, पंकज साहू, भूपेंद्र ध्रुव, यूनुस खान, अर्जुन धनंजय सिन्हा , डोमेंश्वर ध्रुव, मनहरन पटेल, दिनेश मरकाम, राजकुमार लहरे, राजेश्वरी ठाकुर, जमीला खातून , मिथलेश सिन्हा , पुनीत ठाकुर , रुपनाथ बंजारे आदि उपस्थित रहें।