खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

विकास कुमार ध्रुव

गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। गरियाबंद मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में शिवसेना के जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय की नेतृत्व में प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े,प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश ठाकुर,की उपस्तिथि में शिवसेना की बैठक आहूत की गई  बैठक में मैनपुर,छुरा,गरियाबंद,फिंगेस्वर सहित देवभोग के कार्यकर्ता मौजूद रहे,जिसमें प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार की अनुशंषा पर अविनाश पाण्डेय को जिला प्रभारी(स्वतंत्र) नियुक्त किया गया।

       जिला प्रभारी के नियुक्त होने पर शिवसैनिकों ने बधाई प्रेषित की तथा अविनाश पाण्डेय ने प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार का आभार व्यक्त करते हुवे संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हुवे।

0Shares