रितेश पटेल

कोण्डागाँव (गंगा प्रकाश)– जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से कुटीर तकस्थापित दुकानदारो ने काबीज भूमि पर पट्टे की मांग करते प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को आवेदन सौंपा है, जानकारी देते दुकानदारों ने कहा कि वे 30 वर्षों से अधिक समय से उक्त स्थल पर अपनी आजीविका रोजी-रोटी चला रहे हैं लेकिन पट्टा प्राप्त नहीं होने से कहीं न कहीं भविष्य और रोजी-रोटी को लेकर भी चिंतित रहते हैं, आवेदनकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मकान एवं दुकानों के कबीजो को पटा दे रही है लेकिन उन्हें अब तक उनके काबिज दुकानों का पट्टा प्राप्त नहीं हो सका है। वे शासन से निवेदन करते हैं कि उन्हें भी शासन के नियमानुसार पट्टा प्रदान किया जाए।ज्ञात हो कि उक्त दुकानदार पहले अन्यत्र जगह में स्थापित थे जिन्हें बाद में व्यवस्थित तरीके से उक्त स्थल पर स्थापित किया गया था लेकिन आज पर्यंत तक उन्हें पट्टा प्राप्त नहीं हो सका है जिसके चलते उन्होंने प्रभारी मंत्री के माध्यम से शासन को आवेदन सौंपा है।
लगभग 20 दुकानदारों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस भवन से कृषक कृटीर तक की दुकानों की भूमि का पट्टा दिये जाने की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि वे इस भूमि पर लगभग 30 वर्षो से अपनी आजीविका चला रहे है। अब छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की मंशा अनुसार उनको पट्टा दिया जाये, जिससे वे अपनी आजीविका निश्चिन्त होकर कमाते रहे।प्रभारी मंत्री से मिले आश्वासन से आवेदक दुकानदार आशान्वित नजर आ रहे है । आवेदन देने वालो में असलम अंसारी, राजू तिवारी, सूर्या राव, तरवेज अंसारी, मदन ध्रुव, डिस्को, गोपाल मिश्रा, अमरजीत सिंह, सन्नी, सलीम, कमलेश देवांगन व आदि दुकानदार मौजूद रहे।