खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

मैनपुर (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत हरदी भाटा  के रंगमंच भवन में शुक्रवार को  निशुल्क ब्लाक स्तरीय निशुल्कआयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें वात, उदर, अर्श, प्रतिश्याय, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च-रक्तचाप, चर्म, स्त्री, आंख, कान एवं गला संबंधी रोगों के 210 मरीज का उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेद से150 एवं होम्योपैथी से 60 मरीजों का निशुल्क उपचार करते हुए दवाओं का वितरीत किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच दुलिया बाई द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ ऋतुचर्या, दिनचर्या, रात्रिचर्या, वनौषधि परिचय तथा स्वस्थ जीवन-शैली को अपनाते हुए आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के सिद्धांतों की भी जानकारी दी गई।तथा ग्रामीणों को स्वच्छता की उपयोगिता के विषय में जानकारियां दी गई। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. मनीष पटेल सुमन बागची बालाराम ध्रुव विनोद ठाकुर राजकुमार कन्नौजे ऐश्वर्या साहू फार्मेसी मोहन ठाकुर जयंत दीवान संतराम गेंद्रे मोहन लाल यादव बरनू नेगी जतिन यादव  होम्योपैथी चिकित्सक व शिक्षक युसूफ खान शिक्षक रशीद खान शिक्षक पप्पू पटेल आदि ने अपनी सेवाएं दी।

0Shares