सदाराम कश्यप

मुंगेली (गंगा प्रकाश)। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बिरगांव फुलवारी के स्कूल प्रांगण में आज संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपनिरीक्षक पी. के. पैकरा , कॉन्स्टेबल – अमित चतुर्वेदी थाना जरहागांव एवम् ग्राम पंचायत फुलवारी के सरपंच श्री माखन लाल साहू उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों के स्वागत पुष्प गुच्छ, तिलक एवम् स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया, जिसमें एस आई पैकरा सर ने संविधान दिवस के विषय में सार्थक जानकारी प्रदान करते हुए पैक्सो (PACSO) अधिनियम के बारे में बच्चों को बताया। साथ ही संविधान के उद्देशिका के बारे में बताए।जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी रहा। कॉन्स्टेबल चतुर्वेदी सर ने भी पुलिस कैसे बनते है, और बाल सुरक्षा अभियान , यातायात अभियान के बारे में बताया तथा सरपंच माखन लाल साहू ने संविधान के विषय में जानकारी दिए तथा विद्यालय के शिक्षक एवम् विद्यार्थियों के द्वारा भाषण, कविता प्रस्तुत किया गया । यह हर भारतीय के लिए 26 नवंबर का दिन काफी अहम है. यही वो ऐतिहासिक दिन है, जब देश के संविधान को अपनाया गया था. बता दें कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने विधिवत रूप से संविधान को स्वीकार किया था. इसके दो महीने बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.इस दिन से ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। प्राचार्या जी ने गणतंत्र को विस्तार से बताते हुए कहा कि गण अर्थात नागरिक और तंत्र अर्थात नियम (क़ानून) होता है,इस तरह हमारा संविधान लोगो के द्वारा बनाया गया है और उसका पालन भी किया जाता है। इस तरह हमारे मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की याद दिलाने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है. इसे राष्ट्रीय कानून दिवस भी कहा जाता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के प्राचार्या अर्चना चौधरी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उद्बोधन में संविधान के उद्देशिका,प्रारूपों, कर्त्तव्यों, नियमों एवम विशेषताओं की सारगर्भित जानकारी प्रदान किए जिसमे कहा गया की हमारे संविधान में अनेक सारे ऐसे अधिकार दिए गए हैं जिसमें लोग उन अधिकारों का प्रयोग कर अपने जीवन को एक अच्छे रास्ते पर ले जा सकते है।

भारतीय संविधान को दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान कहा जाता है. इसके कई हिस्से यूके, अमेरिका , जर्मनी, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान के संविधान से लिए गए हैं, भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, सरकार की भूमिका, पीएम, राष्ट्रपति, गवर्नर, और सीएम की शक्तियों का जिक्र किया गया है.इसी कड़ी में स्कूल के शिक्षक गण रामगोपाल सेन, राजकुमार साहू, भूपेंद्र भार्गव सरिता सोनवानी, रेशमा बानो, सभी शिक्षक गण एवम छात्र-छात्राओं ने संविधान के पालन करने के लिए, नियमों एवम मार्गदर्शिका पर चलने हेतु शपथ लिया गया। इस तरह कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रचार्या अर्चना चौधरी ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को समापन किया।