विकासखण्ड स्तरीय शिविर में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनशिकायत, जन चौपाल के प्रकरण लंबित न रखने के निर्देश दिये। यदि प्रकरण लंबित है तो निराकरण न होने के कारण से अवगत कराये। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को समय-सीमा सहित राजस्व से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिले में विगत दिनों आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविरों में प्राप्त शिकायतों का विभागवार निराकरण की समीक्षा की। साथ ही आगामी शुक्रवार तक आवेदन निराकृत कर संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नम्बर पर सूचित करने के निर्देश दिये। जिले में पूर्व में स्वीकृत गौठान का निर्माण कार्य पूर्ण करने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा आदिग्राम पोर्टल में संबंधित विभागों को विभागीय जानकारी एन्ट्री कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से भ्रमण पश्चात गांव की समस्या/शिकायतों की भी जानकारी ली। साथ ही प्राप्त शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम हितेश पिस्दा, सुश्री अर्पिता पाठक, सुश्री पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, सुश्री चांदनी कंवर, जनपद सीईओ और जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।