खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

मस्तूरी के जवाबदार अधिकारी SDM महेश शर्मा  नहीं लगा पा रहे भू माफियाओं पर लगाम।

जितेन्द्र लहरे

मस्तुरी (गंगा प्रकाश)। एनटीपीसी सीपत परियोजना में कार्यरत निजी ठेका कंपनी जेपी एसोसिएट्स के द्वारा मिट्टी कटिंग कर फिलिंग का कार्य अपने कार्य क्षेत्र में कराया जा रहे हैं ,लेकिन मिट्टी पाने और पैसे की ललक में इस कदर उन्हें अंधा कर रखा है कि कंपनी के द्वारा मस्तूरी जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत रांख की आश्रित ग्राम सुखरीपाली के  शमशान की भूमि व तालाब की भूमि को भी नहीं बख्शा और गहरी लंबी खुदाई कर डाला ।

बड़ी हैरत की बात है बिना किसी पंचायत के प्रस्ताव नही किसी लिखित कोई आवेदन के बाद भी जेपी एसोसिएट्स कम्पनी की मनमानी रवैया समझ से परे हैं।

ग्रामीणों का कहना है की यह हरकत कम्पनी के द्धारा आए दिन किसी न किसी प्रकार से देखने को मिलती ही रहती है ग्रामीणों ने पत्रकारों को सूचना दी और मौके पर जाकर उस शिकायत की पत्रकारों ने कवरेज किया तो दंग रह गए पूरी शमशान की भूमि को कंपनी ने खोद डाला था और तालाब की भूमि को भी नहीं बख्शा।वहां पर पूरी तरह से शमशान की भूमि और तालाब की भूमि की बेतरतीब खुदाई की जा चुकी थी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना था हमारे मना करने पर भी कंपनी ने नहीं माना और जबरदस्ती शमशान की भूमि और तालाब की भूमि को खोद डाला। कंपनी के साइड इंचार्ज अपना सफाई देते वह पल्ला झाड़ते मौके पर नजर आए और करवाई के डर से उन्होंने काम बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट की जब अवैध रूप से मिट्टी निकाला जा रहा था तो कई नर कंकाल भी निकल कर बाहर आ रहे थे जिसे पास के ही राखड डेम में मिट्टी के साथ दफन कर दिया गया। नर कंकाल निकलने की जानकारी जैसे ग्रामीणों को हुई ग्रामीणों ने तत्काल वहां हंगामा शुरू कर दिया जिसके वजह से अवैध खनन कर रहे जेपी एसोसिएट के लोगों ने श्मशान घाट में पुनः मिट्टी डाला।

वही इस मामले में ग्राम पंचायत राख के उप सरपंच पंकज राठौर का कहना है कि पंचायत के द्वारा कोई भी प्रकार से लिखित आदेश खनन के लिए नहीं दिया गया है श्मशान घाट में अवैध खनन करने की शिकायत मिली तो हमने खुद तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध खनन को बंद कराया है। और तत्काल कुछ अधिकारियों से इसकी फोन के माध्यम से शिकायत भी किया है।

जब इस मामले में मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा से फोन लगाकर जानकारी लेना चाहा गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

वही सीपत तहसीलदार माया अंचल का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा श्मशान घाट में अवैध खनन की शिकायत मिली थी जिस को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर पटवारी और कोटवार को भेजा गया था। मौके का मुआयना कर रिपोर्ट मांगा गया है। रिपोर्ट अभी नहीं मिली है जैसे ही रिपोर्ट आती है उचित कार्रवाई की जाएगी।

0Shares