खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

अजय चक्रधारी
सूरजपुर(गंगा प्रकाश)। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार 01 दिसम्बर 2022 को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी किया गया था, परन्तु कारण बताओ पत्र का जबाब न देने की दशा में जिला शिक्षा अधिकारी ने श्रीमती सुमित्रा मेहता शिक्षक मा.शां. नवापारा सरहरी,  प्रमोद कुमार टोप्पो सहा. शि. कोडाकुपारा नवाडीह, गो. हारुन खान प्राशा नवापारा  चन्द्रधन सिंह प्रा.शा. चिटकापारा  हेमन्त कुमार प्रा.शा. नवापारा सीतार विकासखण्ड प्रतापपुर एवं  समय लाल यादव प्रा.शा. केशवपुर,  राकेश सिंह प्रा.शा. माझापारा विकासखण्ड रामानुजनगर को अवैतनिक किया गया हैं।

0Shares