खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

सतनाम भवन एवं गुरु घासीदास बाबा चौक निर्माण कार्य 45 लाख रुपए किया भूमिपूजन

बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित सतनाम भवन एवं चौक निर्माण कार्य भूमिपूजन समारोह में  मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल….

     सर्वप्रथम गुरु घासीदास बाबा को स्मरण कर शीश झुकाकर उन्हें नमन किया, जय सतनाम का जयकारा लगाते हुए क्षेत्रवासियों कि सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की

         साथ ही पूरे विधि-विधान से पूजाअर्चना कर बेमेतरा नगर में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुरु घासीदास बाबा चौक निर्माण सहित बहुनवागांव में 25 लाख रुपए से बनने वाले सतनाम भवन का भूमिपूजन किया गये..

           इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा आप सभी समाज जनो द्वारा बहुत पुरानी मांग बहुनवागांव,इस पवित्र स्थान जहा आज हम आप सभी एकत्रित हुए यह स्थान सतनाम धाम के रुप में  जाना जाए,विकसित हो,और परम् सैभाग्य की बात है,आज गुरु बालकदास स्मृति स्थल सतनाम धाम बहुनवागांव में सतनाम भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत 25 लाख रुपये लागत से बनने वाले सतनाम भवन का भूमिपूजन किया गया साथ  बेमेतरा नगर में  20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गुरु घासीदास बाबा चौक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया,हम सब की प्रेरणा स्रोत हम सबके मार्गदर्शक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी सत्य के प्रतीक जेन संत समाज ला एक करके मनखे मनखे एक समान के संदेश दिए,

        आप सभी ने आशिर्वाद देकर 2018 में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी मतो से जिताकर विधायक बनाए है,समाज के बड़ी योगदान अहम भूमिका रहा,साथ ही आप सभी के सहयोग से प्रदेश के कांग्रेस पार्टी की सरकार बना,बेमेतरा में चौक चौराहों का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण से प्रेरणा,समरसता आपसी भाई चारा बना रहे,अलग अलग समाज के हम  सब मानने वाला जो आज एक मंच में बैठे है आपसी भाई चारा समरसता प्रेम अगर देन है तो ओ गुरु घासीदास बाबा की देन है, जेन मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया,सतनाम भवन बनने से कोई भी कार्यक्रम अयोजित करने के लिए एक व्यवस्थित स्थान होगा,बाबा गुरुघासीदास हम सब के लिए आस्था के साथ प्रेरणास्रोत है, जिनकी राह में आज पूरा प्रदेश अनुसरण करता है,बाबा गुरू घासीदास ने हम सबको सत्य,अहिंसा, समानता का मार्ग दिखाया है, बाबा गुरू घासीदास ने सिखाया है कि हमेशा ऐसा कार्य करें, कि किसी दूसरे को तकलीफ न हो,जैतखंब में चढ़ाए जाने वाला सफेद पालो इस बात का संदेश देता है कि हमें अपनी वाणी, आत्मा, शरीर, मन को स्वच्छ रखना है सतनाम भवन समाज के लोगों के विचारों को गति देने के लिए एक प्रमुख स्थान के रूप में जाना जाएगा इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतर, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,राजालाल बंजारे समाज अध्यक्ष ने भी सभा को सम्बोधित किया…

   साथ ही भूपेंद्र उपाध्याय मुख्यनगर पालिका अधिकारी,श्रीमती लक्ष्मी यशवंत लहरे पार्षद,बहल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति लोलेसरा, राजा वर्मा सरपंच,किरण वर्मा सरपंच,संदीप खरे सरपंच,चंद्रिका घृतलहरे, लक्ष्मी डेहरे,पुष्पा अनत,राजकुमार बंजारे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति जेवरा,भुवन जागड़े,योगेश जांगड़े सरपंच,रामकुमार भारती, एन के डिंडोरे,सेवकदास, भगेला देशलहरे, केकरा पंडित,गोपाल कुर्रे, देवीचंद डेहरे कोमल मानदेव, सेवकदास, ईश्वरी घृतलहरे, सत्रुहन बंजारे, लखन,कुंजराम,हीरेश,सहित बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित

0Shares