एसडीएम डिगेश पटेल को शिकायत कर सौंपा ज्ञापन

पूर्व में भी लग चुके है कई आरोप
गुरुचरण राजपुत
धरमजयगढ़(गंगा प्रकाश)। धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने आज एसडीएम डिगेश पटेल से शिकायत की और ज्ञापन भी सौंपा इस दौरान उन्होंने बताया की एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार के व्यवहार से सभी अधिवक्ता असंतुष्ठ है उन्होंने बताया की उक्त बाबू छोटे से छोटे कार्य के लिए रुपए की डिमांड करता है एसडीएम के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा की सिदार बाबू अकसर बदतमीजी से बात करते है उनके रवैए से आम जनता भी त्रस्त है किसी भी कार्य के लिए अनाप शनाप रुपए की मांग की जाती है ऐसे में उन्हें यहां से हटाकर कोई दूसरा बाबू रखा जाय ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से चल सके अधिवक्ताओं ने आगे कहा की अगर उसे यहां से नही हटाया जाता है तो वो उक्त बाबू के खिलाफ उग्र आंदोलन भी करेंगे आपको बता दे की धरमजयगर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ उक्त बाबू आयदिन सुर्खियों में रहता है पिछले समय में उक्त बाबू के द्वारा भालू पखना में नहर मुवावजे को।लेकर काफी हो हल्ला भी हुआ था जिसमे कई किसानों के द्वारा उक्त बाबू पर चेक और पासबुक रखने तथा किसानों के खाते से राशि आहरण की भी चर्चाएं सामने आई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उक्त बाबू के हौसले बुलंद है ऐसे में आज सभी अधिवक्ता एकजुट होकर बाबू राजकुमार सिदार को यहां से हटाने की मांग की जा रही है।