खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

पार्षद हो या नगर पालिका उपाध्यक्ष हो या फिर अध्यक्ष उसका कर्तव्य है वार्डों की साफ सफाई करवाना जैसे जीवन के लिए पानी खाना जरुरी है वैसे हि साफ़ सफाई भी जरुरी है नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी

सागर बत्रा

तिल्दा नेवरा (गंगा प्रकाश):- स्वच्छता महाअभियान के दौरान विभिन्न स्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाई जा रही है विशेष स्वच्छता के कार्य संपादित कराये जा रहे है वहीँ नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी स्वच्छता अभियान का बेडा उठाये हुए है सफाई कार्यो के साथ साथ बिजली पानी का समाधान कर रहे हैं विभिन्न वार्डो में घर घर पहुंचकर सफाई कार्यो के प्रति जागरूक रहने का आग्रह कर रहे हैं इस अभियान में नालियों की सफाई सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घास झाड़ियो की सफाई उत्सर्जित कचरे व मलवे का तुरंत उठाव व परिवहन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यो को विशेष अभियान के रूप में संपादित किया जा रहा है |

तिल्दा नेवरा की जनता के एक फोन पर तुरंत चले जाते हैं :- नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी

0Shares