केशकाल (गंगा प्रकाश):- केशकाल नगरीय क्षेत्र में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस की आंख साबित होने वाले सीसीटीवी कैमरे देखरेख के अभाव में वर्षों से बंद पड़े हुए हैं। समय समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पत्राचार कर कैमरे की मरम्मत हेतु ध्यानाकर्षण किया जाता है लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। आलम यह है कि एनएच 30 पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस को अधिकांश अज्ञात वाहनों का कोई सुराग नहीं मिल पाता है। इस समस्या को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव वसीम मेमन ने मंगलवार को कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया है। साथ ही जल्द से जल्द बंद पड़े सभी सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करवाने का आग्रह किया है।

आपको बता दें कि एनएच-30 केशकाल में छोटे बड़े वाहन चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विगत 16 नवंबर की रात बोरगांव तालाब के समीप एक अज्ञात बोलेरो वाहन 21 वर्षीय बालक गुलाम मोहम्मद को रौंद कर फरार हो गई। जिसमें उक्त युवक की मौत हो गई थी। केशकाल पुलिस की टीम ने लगभग सप्ताह भर तक काफी मशक्कत किया लेकिन फरार हुए अज्ञात बोलेरो वाहन का कोई पता नहीं चल पाया। मृतक के परिजनों व स्थानीय नगरवासियों का मानना है कि यदि एनएच 30 पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त होते तो शायद अब तक उस अज्ञात बोलेरो वाहन का पता चल चुका होता और दोषी को सजा भी हो गई होती।
वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों की मांग पर इस दुर्घटना की जांच हेतु सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सुधार कार्य करने के लिए पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को पत्राचार भी किया गया है। जल्द ही कैमरों का पूर्ण मरम्मत करवाया जाएगा।