जरायम पेशा सट्टे को बंद कराने की सराहनीय पहल करने वाली महिला पार्षद के पुत्र पर एक दिन पहले ही जूटमिल पुलिस ने सट्टा एक्ट में कार्यवाही…

चंद्रशेखर जायसवाल
रायगढ़(गंगा प्रकाश)। रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र में सट्टे को लेकर आज एक महिला पार्षद की पिटाई कर दी गई। पार्षद का नाम श्रीमती पुष्पा निरंजन साहू है। जो कबीर चौक नवापारा वार्ड नंबर 34 से भाजपा की पार्षद है। भाजपा महिला पार्षद इसकी शिकायत लेकर आज जिला एसपी कार्यालय पहुंची थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि “उनके क्षेत्र में एक दुकान में सट्टा लिखा जाता है। जिसे बंद करने के लिए उन्होंने सुबह वार्निंग दिया था मगर, सट्टा लिखना चालू था। वह जब अपने साथियों के साथ मना करने के लिए गई तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की और उन्हें दो-तीन झापड़ मार दिया।

इस बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि शैलेंद्र साहू द्वारा हाल ही में छत्तीसगढ़ की भविष्य सप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन किया गया था। जिसका विमोचन रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा किया गया था। इसके अलावा इस कार्यक्रम में महापौर जानकी काटजू नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी जैसे बड़े राजनीतिक नाम शामिल थे।
अपराध दर्ज
इसके बाद में भाजपा की महिला पार्षद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने गई। जहां उनकी शिकायत पर शैलेंद्र साहू, कमलेश्वर साहू, मिलकेतन साहू पर आईपीसी की धारा 294 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
भाजपा पार्षद पुत्र के खिलाफ कल ही सट्टा एक्ट के तहत हुई थी कार्रवाई
देखा जाए तो इस पूरे मामले में दोनों पक्ष में से कोई भी दूध का धुला नहीं है। कल शुक्रवार की रात 8:00 बजे के करीब जूटमिल चौकी पुलिस द्वारा भाजपा पार्षद पुष्पा साहू के पुत्र आकाश साहू के ऊपर सट्टा एक्ट 4 (क) के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसे मुचलका के बाद छोड़ दिया गया था।
इसके कार्यवाही से भड़की भाजपा पार्षद पुष्पा साहू अगले दिन शैलेंद्र साहू के दुकान पर पहुंची। जहां पर सट्टा पट्टी लिखने का काम जारी था। शैलेंद्र साहू की दुकान पर अरुण भूषण डेहरिया सट्टा लिखने का काम कर रहा था। बेटे के ऊपर हुई कार्रवाई से बौखला कर उन्होंने शैलेंद्र साहू की दुकान पर जाकर सट्टा लिखने से मना किया। लेकिन वहां पर सट्टा लिखना बदस्तूर जारी था, जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई।
रंजीश पुरानी है..
इन दोनों पक्षों की दुश्मनी पुरानी है, और दोनों का धंधा भी एक है। पिछले पार्षद चुनाव में एक तरफ जहां शैलेंद्र साहू की भाभी सरस्वती साहू कांग्रेस के उम्मीदवार थी, तो वही पुष्पा निरंजन साहू भाजपा से उम्मीदवार थे। यह चुनाव पुष्पा ने जीता था। इसके बाद इन दोनों परिवारों के बीच का एक और मामला बड़े जोर शोर से उछला था, जिसमें साहू युवा समाज के उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में पुष्पा साहू द्वारा नामर्द कहा गया था। इस बात में भी काफी तूल पकड़ा था। बीती रात भाजपा पार्षद पुष्पा के पुत्र आकाश साहू पर सट्टा के तहत कार्रवाई की गई थी। इसका कारण शैलेंद्र साहू को मानते हुए आज यह सारा बखेड़ा खड़ा हुआ, और बात एसपी ऑफिस तक पहुंची।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र साहू, कमलेश्वर साहू, मिलकेतन साहू पर आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।