किशोर बाला

पखांजुर (गंगा प्रकाश)। बांदे से पखांजुर मार्ग पर pv 33 के पास धान लेकर जा रही ट्रक पलटी..
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल बाल बचे,..
घटना ग्रस्त पुल में बेरीकेट न होने से इस से पहले भी हुए है कई हादसे ,अनियंत्रित होकर गिरी वाहन।
हालाकि इस घटना के बाद अधिकतर धान के बोरे बिखर गए। पुलिया,संक्रिन्न होने के कारण करिबन700 बोली धान के ट्रक पुलिया के नीचे जा गिरी जिससे धान और ट्रक भारी क्षतिग्रस्त हो गए हैं ,चालक एवं परिचालक मोके से फरार हो गए।