खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

प्रधानमंत्री आवास से वंचित राज्य के 12 लाख परिवार के लिए लड़ेगी भाजपा

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत जन सम्पर्क जारी

गोलू कैवर्त ब्यूरो चीफ 

बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाखो परिवारों को वंचित रखा गया है। जिसके विरोध में भाजपा प्रदेश के आह्वान पर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों के लिए “मोर आवास मोर अधिकार” के तहत पूरे प्रदेश भर में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा अंतर्गत कसडोल मंडल में सम्मेलन व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सैकड़ों ग्रामीण इसमें शामिल हुए। ग्राम पंचायत छांछी व पीसीद में अभियान प्रभारी व मुख्यवक्ता एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू ने इस दौरान लोगों को अपने सम्बोधन में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश भर में करीब 12 लाख परिवारों को वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है। इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई। आज देश भर में करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं परंतु राज्य सरकार के उदासीन रवैये से प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

        भाजपा प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की आज प्रदेश भर में आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाखों हितग्राहियों को वंचित रखा जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री द्वारा देश में लागू की गई योजनाओं में 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में हिस्सेदारी केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना होता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों हितग्राहियों के किस्त को वापस केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया। जिससे उनके आवास अधर पर पड़े है। जिससे आम जनता के विकास में अंकुश लगा दिया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण हितग्राहियों के आवास अधूरे पड़े है। लोगों को किस्तों के लिए भटकना पड़ रहा है। आज गरीबों के लिए समस्या बनी हुई है कि उनका पक्का मकान में जीवन व्यतीत करने का सपना कैसे पूरा होगा। उन्होंने प्रदेश में हत्या, चोरी, भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। 

         उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सभी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक तबके के लोगों तक पहुंचे जिसे व्यापक रूप प्रदान करने लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है गांव से लेकर शहर तक लोगों के मकान पक्के हो। इस अभियान से कांग्रेस सरकार के कानों तक आवाज नहीं पहुंचती है तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। यह मोर आवास मोर अधिकार अभियान को पूरे प्रदेश भर में पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमे आवास से वंचित हितग्राहियों को बैठक में शामिल कर सूची तैयार करके आवेदन भरा जा रहा है। उन्हें आवास दिलाने आवाज बुलंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं को भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओ द्वारा अनोखे ढंग से जनता के सामने रखा जा रहा है। हाल यह है कि आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यों का लेखा जोखा कागजों और सड़कों किनारे लगे होर्डिंगो मात्र तक ही सीमित है। लेकिन प्रदेश की जनता अब अपने अधिकार के लिए जाग चुकी है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

0Shares