गोलू कैवर्त ब्यूरो चीफ

बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आज विधानसभा बिलाईगढ़ अंतर्गत विकासखंड कसडोल के ग्राम सोनाखान पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय हैलीपैड पहुँचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। हैलीपेड में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय , कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर रजत बंसल,एएसपी दीपक झा, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम उपस्थित थे।