खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

महासमुन्द (गंगा प्रकाश): किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि पिछले वर्ष गिरदावरी के माध्यम से किसानों का रकबा कम कर दिया गया था छोटे व मझले किसानों की जमीनों को विलुप्त कर दिया गया था यह किसानों के साथ अन्याय है यह नहीं होना चाहिए ।साथ ही उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि ऐसा कैसे होता है कि जितना उत्पादन होता है उतनी ही खरीदी सरकार करने का दावा करती है जबकि वह रकबा भी कम करती है एवं प्रति एकड़ केवल 15 क्विंटल ही धान खरीदती है सरकार के पास ऐसा कौन सा कैलकुलेटर है जो यह कैलकुलेट करता है जरा उसे जनता को बताएंगे।

पदयात्रा को सभी ग्रामों में मिला रहा है भरपूर सहयोग :

 झलप पटेवा क्षेत्र ग्राम नयापारा में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर, कहा कि सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें,वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये,गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण,20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग,60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित1500 महिना व फिर से सर्वे करके लाभार्थी को पेंशन देने की मांग,प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर का पुरा पैसा दो व फिर से सर्वे करके का लाभार्थी को आवास योजना के लाभ देने की मांग,सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित 2 साल का बकाया बोनस देने की मांग,चिटफंड कंपनी के पैसा देने का मांगा,ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांगों को लेकर महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र में #पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर  किया जाएगा समापन : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के नेतृत्व में #पदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों से फोन कॉल में बात कर निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।

0Shares